मैनपुरी, जून 20 -- महिला आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ उत्तर प्रदेश के बैनरतले कार्यकत्रियों ने शुक्रवार को कलक्ट्रेट स्थित डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया। कार्यकत्रियों ने कहा कि मोबाइल न होने के बाद भी केंद्रों पर ई केवाईसी एवं फेस ऑथेंटिफिकेशन के लिए मजबूर किया जा रहा है। कार्यकत्रियों ने मुख्यमंत्री के नाम डीएम को ज्ञापन सौंपकर समस्या का निराकरण कराने की मांग की है। संघ की जिलाध्यक्ष ममता चौहान के नेतृत्व में कार्यकत्रियों ने डीएम को सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि कार्यकत्रियों से ई केवाईसी और फेस ऑथेंटिफिकेशन का कार्य बंधुआ मजूदर की तरह लिया जा रहा है। विभाग मोबाइल रिचार्ज का कोई पैसा नहीं दे रहा। न्यूनतम मिल रहे मानदेय से ही मोबाइल रिचार्ज कराना पड़ता है। राशन उसी व्यक्ति को मिलेगा जिसका फेस प्रमाणित हो, इसके अलावा आधार से...