नई दिल्ली, अक्टूबर 27 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। भारत में अब बिजली से खाना बनाना यानी ई कुकिंग अब न सिर्फ साफ और सुविधाजनक है बल्कि एलपीजी और पीएनजी की तुलना में सस्ता भी हो गया है। ई कुकिंग जलवायु अनुकूल भी है तथा यह भारत के नेट जीरो लक्ष्यों की राह को भी आसान बना सकती है। इंस्टीट्यूट फार एनर्जी इकोनोमिक्स एंड फाइनेंशियल एनालिसिस (आईईईएफए) की रिपोर्ट के अनुसार ई कुकिंग एलपीजी से 37 और पीएनजी से 14 फीसदी सस्ती है। रिपोर्ट के अनुसार पिछले छह सालों में भारत के एलपीजी, एलएनजी का आयात बिल 50 फीसदी बढ़ गया है। इससे रसोई का खर्च बढ़ा है। रिपोर्ट के अनुसार 2024-25 के दौरान चार लोगों के एक परिवार का पीएनजी से खाना बनाने का सालाना खर्च 6657 रुपये और बिना सबसिडी वाले सिलेंडर का खर्च 6424 रुपये आंका गया था। यदि सबसिडी नहीं हो तो ई कुकिंग सबसे सस...