मुंगेर, दिसम्बर 2 -- तारापुर,निज संवाददाता। प्रखंड स्थित ई-किसान भवन में रबी मौसम के लिए गेहूं के प्रमाणित बीज का वितरण पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर जारी है। सरकार की कृषि प्रोत्साहन योजना के तहत किसानों को यह उच्च गुणवत्ता वाला बीज मात्र 25 रुपये प्रति किलोग्राम की अनुदानित दर पर उपलब्ध कराया जा रहा है, जबकि बाजार में अलग अलग प्रकार के बीज 80 से 100 रुपये प्रति किलो के बीच मिलता है। कम कीमत का लाभ लेने के लिए किसानों की भीड़ लगातार बढ़ रही है। बीज वितरण के दौरान बायोमेट्रिक सत्यापन अनिवार्य है, लेकिन इसी प्रक्रिया ने कई बुजुर्ग किसानों के सामने बड़ी समस्या खड़ी कर दी है। फिंगर प्रिंट मैच नहीं होने के कारण वे तीन-तीन दिनों से केंद्र का चक्कर लगा रहे हैं, फिर भी बीज प्राप्त नहीं कर पा रहे हैं। किसानों ने सरकार से मांग की है कि आधार-ओटीपी, ...