सीवान, जून 5 -- सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले के दरौंदा प्रखंड के ई-किसान भवन पर सभी पंचायत के किसानों के लिए बीज उपलब्ध नहीं होने से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बीज वितरण करने वाले डीलर महाराजगंज में ही बीज के लिए किसानों को बुला रहे हैं। जहां सभी पंचायतों के किसानों को जाने में परेशानी हो रही है। महाराजगंज से बीज लाने में दरौंदा प्रखंड के कुछ पंचायत के किसानों को आसानी भी हो रही है। लेकिन सिरसाव, कोड़ारी कला, बगौरा, शेरही, हड़सर आदि पंचायत के किसानों को काफी परेशानी हो रही है। ऐसे में जिला कृषि पदाधिकारी आलोक कुमार को इसकी शिकायत मिली तो उन्होंने कहा कि डीलर को हर हाल में ई-किसान भवन पर ही बीज वितरण करना है। इसके लिए उनको निर्देश दिया गया है। ताकि हमारे किसान भाईयों को बीज उठाव में किसी प्रकार की परेशानी न हो।

हिंदी हिन्द...