औरंगाबाद, नवम्बर 6 -- किसानों के बीच अनुदानित दर पर बीज वितरण का कार्य प्रारंभ हो गया है। पीसीएफ द्वारा सहकारिता विभाग के माध्यम से हर वर्ष की तरह इस बार भी किसानों को उनकी मांग के अनुरूप उच्च गुणवत्तायुक्त प्रमाणित बीज उपलब्ध कराए जा रहे हैं। अनुमंडल कृषि पदाधिकारी रजनीकांत भारती ने बताया कि किसानों के लिए सरसों का बीज आ चुका है और वितरण जारी है। उन्होंने किसानों से अपील की कि समय रहते ई किसान भवन पहुंचकर बीज प्राप्त करें ताकि खेती का कार्य समय पर प्रारंभ किया जा सके। गेहूं और मक्का का बीज भी प्रखंड के लिए उपलब्ध हो गया है, परंतु चुनावी व्यस्तता के कारण इन दोनों फसलों का वितरण कार्य चुनाव के बाद किया जाएगा। लेखापाल श्रीकांत कुमार ने जानकारी दी थी कि सरसों का बीज दो किलो पैक में तथा गेहूं का बीज 40 किलो बोरी में मिलेगा। सॉफ्ट कॉर्न मक्का ...