बिहारशरीफ, नवम्बर 24 -- ई किसान भवन की खिड़की तोड़कर चोरों ने चुराया 10 क्विंटल बीज किसानों के बीच अनुदान पर बांटने के लिए मंगाया गया था बीज अज्ञात के खिलाफ मुकदमा, जांच जुटी पुलिस शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। अरियरी प्रखंड परिसर में स्थित ई किसान भवन से चोरों ने किसानों को अनुदान पर देने के लिए रखे गये बीज पर हाथ साफ कर लिया है। चोरों ने किसान भवन की खिड़की तोड़कर करीब 10 क्विंटल मसूर और गेहूं का बीज गायब कर दिया है। प्रखंड कृषि पदाधिकारी रास बिहारी ने बताया कि डीलर के माध्यम से यहां किसानों को अनुदानित दर पर मसूर और गेहूं का बीज वितरण किया जा रहा है। शनिवार की रात चोरों ने किसान भवन की खिड़की तोड़कर कई बोरे बीज चुरा लिया है। बीएओ ने कहा कि अरियरी के ई किसान भवन से पहले भी अनाज की चोरी हो चुकी है। सोमवार को जब डीलर अनाज वितरण के लिए पहुंचा,...