नई दिल्ली, दिसम्बर 2 -- टाटा मोटर्स ने नवंबर 2025 में ऐसी बिक्री दर्ज की है कि पूरे ऑटो सेक्टर में हलचल मच गई। कंपनी ने घरेलू बाजार में 57,436 यूनिट्स की बिक्री की, जिसमें EVs भी शामिल हैं। यह पिछले साल नवंबर 2025 4 (47,063 यूनिट्स) की तुलना में 22% की दमदार ग्रोथ है। यही नहीं, EV सेगमेंट में तो टाटा ने कमाल ही कर दिया और एक्सपोर्ट्स ने भी इस बार रिकॉर्ड तोड़ दिया। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- EV मार्केट में होगा बड़ा धमाका, कल लॉन्च होगी मारुति की पहली इलेक्ट्रिक कार ईवी बाजार में टाटा की बादशाहत कायम है, जो 52% की ग्रोथ को दर्शाता है। नवंबर 2025 में कुल EV बिक्री (डोमेस्टिक + एक्सपोर्ट) 7,911 यूनिट रही। वहीं, पिछले साल 5,202 यूनिट्स की बिक्री हुई, यानी कंपनी ने 52% की जबरदस्त छलांग लगाई। लेकिन, असली सरप्राइज़ ...