हापुड़, अक्टूबर 24 -- साइबर अपराधी आए दिन किसी न किसी तरीके से लोगों को ठग रहे हैं। अब एक नया मामला सामने आया है। जिसमें ई-कामर्स के माध्यम से अच्छे आय का लालच देकर एक व्यक्ति से 13.97 लाख रुपये ठग लिए। पीड़ित की तहरीर पर कोतवाली हापुड़ नगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गांधी विहार निवासी जितेंद्र गिरि ने कोतवाली हापुड़ नगर में मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें बताया गया कि 21 सितंबर 2025 को उसे टेलीग्राम पर एक ग्रुप वू-काॅर्मस-5083 में जोड़ा गया था। पीड़ित को आरोपी ने बताया था कि वह घर बैठे ई-काॅमर्स के माध्यम से अच्छी आय कर सकता है। पीड़ित को आरोपी ने बताया कि उनका काम दुनिया भर के आइटर को इन्टरनेट पर बूस्ट करना है, ताकि उनकी सेल और मार्केट वेल्यू बढ़ सके। जिसमें उन्हें अच्छा मुनाफा भी होगा। ...