आदित्यपुर, जुलाई 4 -- चांडिल। ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स ऑर्गनाइजेशन (एआईडीएसओ) सिंहभूम कॉलेज कमेटी के तत्वाधान में छात्रों ने सिंहभूम कॉलेज चांडिल के प्राचार्य के माध्यम से जिला कल्याण पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। कॉलेज कमेटी कोषाध्यक्ष समीर कुमार महतो ने कहा कि सत्र 2024-25 में ई कल्याण छात्रवृति की राशि का कई छात्रों को भुगतान नहीं हुआ है। अभी तक ओबीसी छात्रों को ई कल्याण छात्रवृति योजना का पैसा उनके बैंक खाते में नहीं आया है। जिसके कारण छात्रों के पढ़ाई में बाधा पहुंच रहा है। छात्रों ने जल्द से जल्द भुगतान करने की कॉलेज प्रबंधन से मांग की। इस मौके पर कॉलेज कमेटी के सचिव राजा प्रमाणिक, कोषाध्यक्ष समीर महतो, सत्यजीत प्रमाणिक, मृत्युंजय महतो आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...