सीवान, नवम्बर 9 -- मैरवा। ई कॉमर्स कंपनी से ऑडर कैंसिल के नाम पर खाते से हुआ 40498 रुपये की अवैध निकासी की शिकायत युवक ने थाने में किया है।ऑडर कैंसिल करने वाले युवक पर लिंक भेजकर खाते से रुपए गायब करने की शिकायत किया है। पीड़ित मैरवा थाना क्षेत्र के विशनपुरा गांव के शशि प्रताप सिंह ने इस संबंध में शिकायत किया है। आवेदन के अनुसार 23 अक्टूब एक ई कॉमर्स कंपनी से आर्डर किया था। लेकिन कुछ घंटे बाद जब ऑडर कैंसिल करने के लिए कस्टमर केयर में फोन करने पर एक युवक से बात हुई। उसने बात सुनने के बाद फोन कट कर दिया। सात अक्टूबर को कस्टमर केयर के कर्मी ने अपने निजी नम्बर से फोन कर कहा कि एक नम्बर दे रहा हूं। आप फोन पे से लिंक करे। इसके झांसे में आकर पीड़ित ने अपने फोन पे से लिंक किया तो पांच बार में खाते से 40,498 रुपये की अवैध निकासी हो गयी। उसने थाने मे...