नई दिल्ली, अक्टूबर 1 -- केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने बुधवार को कहा कि विशेष स्वच्छता अभियानों के दौरान ई-कचरे और कबाड़ के निपटान से लगभग 3,300 करोड़ रुपये की आय हुई है। उन्होंने गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर नेहरू पार्क में केंद्र के 'विशेष स्वच्छता अभियान 5.0 का शुभारंभ करते हुए कहा। सिंह ने कहा कि 137.86 लाख से अधिक फाइलें बंद कर दी गई हैं या हटा दी गई हैं, और देशभर में 12.04 लाख स्वच्छता स्थलों की पहचान और सफाई की गई, जो विशेष अभियान के दूरगामी प्रभाव को दर्शाता है। कार्मिक राज्य मंत्री सिंह ने कहा कि ई-कचरे और कबाड़ के निपटान से 3,296.71 करोड़ रुपये की आय हुई है, जबकि 696.27 लाख वर्ग फुट से अधिक कार्यालय स्थान साफ किया गया है। कार्मिक मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि नेहरू पार्क में केंद्रीय मंत्री ने 'श्रमदान' गतिविधि...