नोएडा, मई 29 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा लगातार डिजिटलाइजेशन को बढ़ावा दिया जा रहा है, जिसके तहत माध्यमिक के स्कूलों में अब जल्द ही छात्रों की समस्या के निस्तारण के लिए ई ऑफिस के तहत कार्य किया जाएगा, जिससे छात्रों के दस्तावेजों में होने वाले बदलाव समय से हो सकेंगे। इसके लिए सभी कर्मचारियों के अलग से प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। शासन की ओर से ई ऑफिस को बढ़ावा दिया जा रहा है। विभाग की ओर से चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को छोड़कर बोर्ड के सभी कर्मचारियों को ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया जाएगा। सबसे अधिक मामले प्रमाण, अंक पत्र, जन्मतिथि, नाम, माता-पिता के नाम में संशोधन के आते हैं, जिसके लिए छात्रों को विभाग के चक्कर लगाने पड़ते हैं। ऑफलाइन होने के कारण कई बार छात्रों के संशोधन की फाइल दबी रह जाती है, जिसमें काफी अधिक समय लगता है ...