रामपुर, जून 12 -- जिले में सभी सरकारी कार्यालयों में सरलीकृत, उत्तरदायी, प्रभावी, जवाबदेह और पारदर्शी कामकाज को प्रभावी बनाने के लिए शासन के निर्देश पर ई-ऑफिस प्रणाली लागू कर दी गई है। डीएम जोगिंदर सिंह के निर्देश पर शासन की मंशानुरूप सभी सरकारी कार्यालय पेपरलेस और ई ऑफिस प्रणाली से जुड़ रहे हैं। ई-ऑफिस प्रणाली के माध्यम से फाइलों को अग्रसारित करने में जनपद रामपुर प्रदेश में पहले स्थान पर है। डीएम ने बताया कि ई-ऑफिस प्रणाली के माध्यम से डेवलपमेंट के अंतर्गत विभिन्न विभागों द्वारा अब तक 10,071 फाइलों और राजस्व विभाग द्वारा 36,573 फाइलों को ई-ऑफिस के माध्यम से अग्रसारित किया जा चुका है। जनपद के लगभग सभी विभाग ई-ऑफिस के माध्यम से जुड़ चुके हैं और इसके लिए सभी विभागों के अधिकारियों के डिजिटल सिग्नेचर व अन्य जरूरी प्रक्रिया एनआईसी द्वारा पूर्ण...