काशीपुर, जून 9 -- काशीपुर। नगर निगम में कार्यालयी कार्यों को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर संचालित करने के उद्देश्य से सोमवार को ई-ऑफिस प्रणाली पर नगर निगम सभागार में एक दिवसीय विशेष प्रशिक्षण हुआ। प्रशिक्षण का संचालन ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर वेद पांडे एवं डीआईओ, एनआईसी (नेशनल इंफॉर्मेटिक्स सेंटर) के अधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस दौरान प्रतिभागियों को ई-ऑफिस प्रणाली की कार्यप्रणाली, दस्तावेजों के डिजिटलीकरण की प्रक्रिया और कार्यों के पारदर्शी व सुचारू संचालन की विस्तृत जानकारी दी गई। प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य कार्यालयी प्रक्रियाओं को डिजिटल माध्यम से अधिक प्रभावी, उत्तरदायी और पारदर्शी बनाना था। यहां नगर निगम के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...