सीतामढ़ी, जनवरी 31 -- सीतामढ़ी। समाहरणालय स्थित विमर्श सभा कक्ष में ई ऑफिस क्रियान्वयन से संबंधित बैठक आयोजित की गयी। जिलाधिकारी रिची पांडेय ने बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों से कहा कि ई-ऑफिस प्रणाली का संचालन शासन की शीर्ष प्राथमिकताओं में शामिल है। इसको शुरू करने का मुख्य उद्देश्य कागजों की बचत के साथ ही शासकीय कार्यों को गति प्रदान करना है। इसमें किसी भी समय निर्धारित दस्तावेज को खोलकर देखा जा सकता है। उन्होंने कहा कि ई ऑफिस का मकसद सरकारी कार्यालय में कामकाज को सरल पारदर्शी और प्रभावी बनाना है। इसके जरिए सरकारी कार्यों में तेजी आती है और पेपरलेस कार्य करने का माहौल बनता है। बैठक में बताया गया कि ई ऑफिस में फाइलों और दस्तावेजों को एक जगह रखा जा सकता है। उन्हें आसानी से खोला जा सकता है। साथ ही फाइलों और दस्तावेजों को वास्तविक समय में...