सहारनपुर, सितम्बर 19 -- स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत सहारनपुर ने एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। यह देश का पहला स्मार्ट सिटी बन गया है, जहां ई-ऑफिस प्रणाली पर कार्य शुरू किया गया है। स्मार्ट सिटी सीईओ और नगरायुक्त शिपू गिरि के निर्देशन में यह प्रणाली प्रभावी रूप से लागू की गई है। नगरायुक्त शिपू गिरि ने बताया कि ई-ऑफिस प्रणाली डिजिटल इंडिया अभियान को गति प्रदान करेगी। इससे कार्यप्रणाली पारदर्शी, सरल और तेज होगी, साथ ही आमजन को दफ्तरों के अनावश्यक चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। नगर निगम में पहले ही यह प्रणाली लागू की जा चुकी है और अब स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अंतर्गत इसे पूरी तरह से अपनाया जा रहा है। ई-ऑफिस संचालन के लिए कंपनी सचिव शंकर तायल को नोडल अधिकारी और आईटी ऑफिसर मोहित तलवार को ईएमडी मैनेजर नियुक्त किया गया है। अधिकारियों और पटल सहायक...