रामगढ़, अक्टूबर 12 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। लोकल सेल संचालन समिति गिद्दी सी ने कोल इंडिया की ई ऑक्सन कोयला उठाव की नई नीति का विरोध करेगा। लोकल सेल संचालन समिति गिद्दी सी ने रविवार को बैठक करके यह निर्णय लिया है। बैठक में उपस्थित लोकल सेल संचालन समिति के लोगों ने कहा कि कोल इंडिया की नई नीति के तहत बैंक गारंटी और सैंपलिंग शामिल किया गया है। जो मजदूर विरोधी नीति है। बैठक में उपस्थित लोगों ने कहा कि प्रबंधन इस नई नीति को लागू करगेा तो गिद्दी सी परियोजना में रैयत ग्रामीण, विस्थापित और प्रभावित इसके विरोध में परियोजना के काम काज ठप करने के लिए बाध्य होंगें। बैठक की अध्यक्षता शिवजी बेसरा ने की। जबकि बैठक में सैफूल हक, नंदकुमार महतो, बबिल रैन, महेश ठाकुर, खेमनाथ महतो, किशोर राम, हुकुमनाथ महतो, प्रितलाल महतो, अब्दुल जब्बार, ब्रजकिशोर महतो, दिने...