लखीमपुरखीरी, अगस्त 25 -- लखीमपुर, संवाददाता। ग्राम पंचायत चुनाव से पहले मतदाता सूची अपडेट की जा रही है। मतदाता सूची अपडेट करने में इस बार कागजों पर काम करने के बजाए बीएलओ को डिजिटिल काम करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसके लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने ई-बीएलओ एप तैयार किया है। खास बात यह है कि ई-बीएलओ एप का सबसे ज्यादा प्रयोग करने वाले बीएलओ को मानदेय के साथ प्रोत्साहन राशि मिलेगी। इतना ही जिस जिले में ई-बीएलओ एप से सबसे ज्यादा काम होगा उस जिले के जिला निर्वाचन अधिकारी को भी प्रदेश स्तर पर प्रोत्साहन राशि मिलेगी। पंचायत चुनाव की मतदाता सूची अपडेट करने के लिए जल्दी व डिजिटल काम करने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने इस बार बीएलओ के लिए ई-बीएलओ एप तैयार किया है। बीएलओ अपने मोबाइल में एप स्टॉल करेंगे और मतदाता सूची पुनरीक्षण के दौरान इस ऐप...