आजमगढ़, अगस्त 25 -- आजमगढ़। नगर के हरिऔध कला केंद्र में ई-आफिस प्रणाली और आईजीआरएस को लेकर अधिकारियों और कर्मियों को सोमवार को प्रशिक्षण दिया गया। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गंभीर सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर जनपद के समस्त कार्यालयों में ई-आफिस प्रणाली व आईजीआरएस के सुचारू रूप से संचालन के लिए जिले स्तर के अधिकारी और संबंधित पटल प्रभारी को डेमो क्लास एवं ट्रेनिंग दी जा रही है। इस प्रशिक्षण में जनपद स्तरीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ कर्मचारी भी शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...