भभुआ, नवम्बर 9 -- पेज तीन की खबर ईिरक्सा के धक्के से बाइक सवार युवती घायल भभुआ। शहर के पूरब कुकुरनहिया नदी के पास बाइक व ईिरक्शा में टक्कर हो गई। इस हादसे में बाइक पर सवार एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल सोनहन थाना क्षेत्र के सादेकवई निवासी उमाशंकर की पुत्री प्रभावती कुमारी बताई जाती हैं। बताया गया कि प्रभावती कुमारी रविवार की दोपहर अपने भाई के साथ बाइक पर सवार होकर भगवानपुर दवा के लिए जा रही थी। कुकुरनहीया नदी के पास एक अनियंत्रित ईिरक्शा बाइक में टक्कर मार दी, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई ,उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया,जहां चिकित्सक द्वारा उसका इलाज किया गया। हि.प्र.

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...