कोडरमा, अगस्त 2 -- कोडरमा, हमारे प्रतिनिधि। ईस्ट सेंट्रल रेलवे इम्प्लॉइज यूनियन (ईसीआरईयू) की कोडरमा शाखा द्वारा पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर शुक्रवार को रोष मार्च निकाला गया। यह प्रदर्शन शाखा सचिव दीपक कुमार एवं कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार के नेतृत्व में कोडरमा स्टेशन परिसर में आयोजित किया गया। मार्च के दौरान एनपीएस और ओपीएस के बीच अंतर, और एनपीएस से कर्मचारियों को होने वाले संभावित नुकसान के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। प्रदर्शनकारियों ने रेलवे सहित अन्य सरकारी उपक्रमों में पुरानी पेंशन योजना को बहाल न किए जाने, निगमीकरण एवं निजीकरण की प्रक्रिया, तथा रेलवे में रिक्त पदों पर नियुक्ति नहीं कर मौजूदा कर्मचारियों पर अतिरिक्त कार्यभार थोपने जैसी नीतियों का विरोध किया। इस मौके पर ईसीआरईयू के अभिषेक कुमार, राजीव कुमार, रजनीश कुमार...