समस्तीपुर, अगस्त 15 -- शाहपुर पटोरी। ईस्ट सेंट्रल रेलवे इम्प्लाइज यूनियन ने गुरुवार को शाहपुर पटोरी स्टेशन परिसर में विभिन्न मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन और प्रतिरोध सभा का आयोजन किया। कर्मियों की मुख्य मांगों में बोनस में वृद्धि करने, एनपीएस और यूपीएस को समाप्त कर ओपीएस लागू करने, रेलवे के निजीकरण व निगमीकरण नहीं करने आदि की मांगें शामिल थी। इस कार्यक्रम का नेतृत्व शाखा सचिव कमलेश पटेल ने किया। कार्यक्रम में कहा गया कि बोनस का भुगतान 7 वें वेतन आयोग के न्यूनतम वेतनमान के आधार पर किया जाए। निजीकरण और निगमीकरण के काले कानून को समाप्त किया जाए। आंदोलनकारियों ने कहा कि रेलवे में सभी रिक्तियां भरने और 8 घंटे का ड्यूटी रोस्टर लागू करने की दिशा में तत्काल कदम उठाए जाएं। केंद्र सरकार मजदूरों के हित में नई श्रम नीति को वापस ले और ठेका व आउटसोर्स...