जमशेदपुर, दिसम्बर 4 -- जमशेदपुर। गोड्डा में शुक्रवार से आयोजित होने वाली जूनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट वॉलीबॉल चैंपियनशिप के लिए ईस्ट सिंहभूम की टीम से गोड्डा के लिए रवाना हो गई। चयनित खिलाड़ियों में रिया माझी, खुशी पात्रों,अनुश्री सिंह,रानी कुमारी,भावना मिश्रा, स्मृति साव, मुस्कान कुमारी, निकिता अधिकारी, नीलम सिंह, रूसडा रजी,कोमल कुमारी और गुड्डी मुर्मू वही पुरुष वर्ग में सत्यम बाघ, रोनी भट्टाचार्ज, प्रेम कुमार, संदीप चौहान, अंकित यादव, गोपाल यादव, तरुण पटनायक, अंशु प्रसाद, ऋषभ कुमार सिंह, आयुष कुमार झा, प्रियांशु कुमार सिंह, मयंक कुमार का चयन किया गया है। पुरुष टीम का कोच धनरंजन शर्मा और मुन्ना शर्मा को बनाया गया है, वही महिला टीम का कोच दीपक कुमार को और मैनेजर अभिलाषा मिश्रा को बनाया गया है,इस अवसर पर अमरीक सिंह, हरे राम ,राकेश महतो , अनन्तो...