जमशेदपुर, नवम्बर 30 -- ईस्ट सिंहभूम डिस्ट्रिक्ट एथलेटिक्स एसोसिएशन की ओर से शनिवार को घाघीडीह स्थित सिड्यू तियू ग्राउंड में ईस्ट सिंहभूम डिस्ट्रिक्ट क्रॉस कंट्री रेस का आयोजन किया गया। विभिन्न क्लब, स्कूलों और प्रशिक्षण केंद्रों से आए एथलीटों ने अलग-अलग आयु वर्ग की श्रेणियों में उत्साह के साथ भाग लिया। प्रतियोगिता का उद्घाटन एसोसिएशन के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने किया। तकनीकी अधिकारियों व वॉलंटियर्स की टीम ने सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए रेस का संचालन सुचारू रूप से कराया। प्रतियोगिता में 16 वर्ष से नीचे बालक वर्ग की 2 किमी दौड़ में अतुल बारा प्रथम, वी. शिवा द्वितीय और साहिल हेम्ब्रोम तृतीय रहे। बालिका वर्ग में जिया हेम्ब्रोम ने पहला स्थान प्राप्त किया, जबकि सोनाली गुड़िया और किरण सिरका क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहीं। 18 वर्ष से नीचे ब...