धनबाद, फरवरी 7 -- धनबाद, विशेष संवाददाता 105 वर्ष पुराने ईस्ट बंगाल क्लब के कार्यकारी समिति सदस्य देवव्रत सरकार और सचिव सैकत गांगुली के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को बीसीसीएल के सीएमडी समीरन दत्ता से कोयला भवन में भेंट की। इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल ने सीएमडी को अंगवस्त्र और स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया। मुलाकात के दौरान धनबाद और आसपास के क्षेत्रों में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने और खेल गतिविधियों को प्रोत्साहित करने पर विस्तृत चर्चा हुई। प्रतिनिधिमंडल ने स्थानीय प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने और युवाओं को खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए आवश्यक अवसर प्रदान करने पर जोर दिया। सीएमडी ने इस पहल की सराहना की। कहा कि खेलों के सर्वांगीण विकास के लिए बीसीसीएल अपेक्षित सहयोग को तैयार है। ईस्ट बंगाल क्लब के प्रतिनिधिमंडल ने बी...