जमशेदपुर, जनवरी 23 -- ईस्ट प्लांट बस्ती में लंबे समय से बनी पेयजल समस्या और बुनियादी सुविधाओं के अभाव को लेकर गुरुवार को बस्तीवासियों का प्रतिनिधिमंडल टाटा स्टील यूआईएसएल के जनरल मैनेजर आरके सिंह से मिला। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कुलवंत सिंह बंटी ने किया। इस दौरान सौरव श्रीवास्तव, संतोष ठाकुर और मिंटू मिश्रा भी मौजूद रहे। मुलाकात के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि ईस्ट प्लांट बस्ती के निवासियों को गंभीर पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है। हाल ही में 84 घरों के जल कनेक्शन काट दिए जाने से स्थिति और बिगड़ गई है। प्रभावित परिवारों ने नए कनेक्शन के लिए आवेदन किया है, लेकिन तब तक पानी की आपूर्ति बाधित है। कुलवंत सिंह बंटी ने मांग की कि जबतक नए कनेक्शन की प्रक्रिया पूरी नहीं हो जाती, तब तक किसी भी घर का पानी न काटा जाए औ...