जमशेदपुर, सितम्बर 6 -- जमशेदपुर। झारखंड बैडमिंटन एसोसिएशन (जेबीए) की मेजबानी में टाटा बैडमिंटन ट्रेनिंग सेंटर जमशेदपुर में आयोजित योनिक्स सनराइज ईस्ट जोन इंटर स्टेट बैडमिंटन चैम्पियनशिप में झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के 200 से अधिक खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। टीम चैम्पियनशिप मुकाबले 4 और 5 सितम्बर को खेले गए, जिनमें उत्तराखंड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चारों श्रेणियों पुरुष, महिला, बालक और बालिका टीम चैम्पियनशिप में खिताब जीतकर दबदबा कायम किया। पुरुष वर्ग में उत्तराखंड ने उत्तर प्रदेश को हराया, जबकि सेमीफाइनल में ओडिशा और बिहार पहुंचे। महिला वर्ग में उपविजेता उत्तर प्रदेश रहा और ओडिशा व पश्चिम बंगाल सेमीफाइनल तक पहुंचे। बालक वर्ग में उत्तराखंड ने फाइनल में पश्चिम बंगाल को मात दी, वहीं बालिका वर्ग में उत्...