बोकारो, अगस्त 8 -- सीबीएसई का ईस्ट जोन क्लस्टर बास्केट बॉल टूर्नामेंट का आयोजन भारती चिन्मय विद्यालय जमशेदपुर के प्रांगण में संपन्न हुआ। जिसमें श्री अय्यप्पा पब्लिक स्कूल के बालक वर्ग व बालिका वर्ग टीम ने सर्वश्रेष्ठ खेल का प्रदर्शन करते हुए खिताब पर कब्जा जमाया। इस प्रतियोगिता में विभिन्न स्थानों के लगभग 92 स्कूलों की टीम ने इसमें हिस्सा लिया। खेल प्रतियोगिता तीन श्रेणियों में अंडर 19 बॉयज, अंडर 17 बॉयज और अंडर 14 गर्ल्स में बांटा गया था। श्री अय्यप्पा पब्लिक स्कूल के खिलाड़ियों ने इस टूर्नामेंट में शुरू से ही अपना दबदबा कायम रखा। खेल के फाइनल में अय्यप्पा के अंडर-17 बॉयज बास्केट बॉल टीम ने संत मेरी स्कूल, विस्तुपुर को 49-21 अंक से हराकर विजेता ट्राफी अपने नाम कर चौंपियन बनी। वहीं अय्यप्पा की अंडर-14 गर्ल्स टीम ने लॉयला पब्लिक स्कूल को हर...