भागलपुर, दिसम्बर 4 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता ओडिसा के संबलपुर यूनिवर्सिटी में ईस्ट जोन यूनिवर्सिटी बैडमिंटन (महिला-पुरुष) प्रतियोगिता का आयोजन होना तय है। महिला वर्ग की प्रतियोगिता 20-24 दिसंबर को और पुरुष वर्ग की प्रतियोगिता 17-21 दिसंबर को आयोजित होगी। दोनों ही प्रतियोगिता में टीएमबीयू की टीम हिस्सा लेगी। इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है। बुधवार को विवि स्तरीय बैडमिंटन टीम का चयन चयनकर्ताओं द्वारा किया गया है। महिला वर्ग में एसएम कॉलेज से इशिता, जेनिफर, नेहा और दीक्षा को चुना गया है, जबकि रिजर्व खिलाड़ी के रूप में में मारवाड़ी कॉलेज की वैष्णवी और टीएनबी कॉलेज की मुस्कान को रखा गया है। पुरुष वर्ग में टीएनबी कॉलेज के अभिराज, आदित्य और हिमांशु, बीएन कॉलेज से पीयूष, आदित्य जगजीत को चुना गया है। जबकि सूरज एवं मानव को रिजर्व खिलाड़ी के र...