मोतिहारी, अगस्त 5 -- मोतिहारी, हिन्दुस्तान संवाददाता । ईस्ट चंपारण लाइंस क्लब का 47 वां पदस्थापन समारोह का आयोजन शहर के एक होटल में देर शाम किया गया। साथ में लियो क्लब का भी पांचवां पदस्थापना समारोह भी संपन्न हुआ। मंच संचालन अमरनाथ साहू व सुधीर कुमार गुप्ता ने संयुक्त रूप से किया । अतिथियों का स्वागत क्लब के एडमिनिस्ट्रेटर सह पूर्व जिला पाल विजय अग्रवाल ने किया। अध्यक्षता करते हुए सत्र 2024-25 के अध्यक्ष चंदन कुमार ने संबोधित किया। सचिव पवन पुनीत चौधरी ने अपने सत्र की रिपोर्ट प्रस्तुत की। पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर संजय अवस्थी ने नए सदस्य के रूप में वरिष्ठ अधिवक्ता सुभाष चंद्र सिंह ,नेत्र विशेषज्ञ डॉ अभिनव दीपंकर , पूर्व चीफ मैनेजर सुनील कुमार व फिल्म जगत से जुड़े ऋतु राज पांडेय को सदस्यता की शपथ दिलाई। पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अमिताभ चौधरी...