मुंगेर, सितम्बर 29 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि बंगाली बारोबारी समिति जमालपुर की ओर से दुर्गा पूजा की पांचवीं की रात ही भाजपा एलएमसी लाल मोहन गुप्ता की अगुवाई में पट खोल दिया गया। वहीं दूसरे दिन रविवार की ईस्ट कॉलोनी रेलवे सार्वजनिक दुर्गा मंदिर की दुर्गा मां और रामपुर कॉलोनी की बंगाली दुर्गा का पट वैदिक मंत्रोच्चार के साथ खोला गया। छठी पूजा की सुबह से ही माता की पूजा-अर्चना और आराधना में भक्त जुट गए। वहीं महिलाएं की आरती देकर प्रसन्न किया। मौके पर रेलवे सार्वजनिक दुर्गा मंदिर से सचिव सुरेंद्र कुमार, पूजा सचिव बीएस अहलूवालिया ने बताया कि मां का पट खोल दिया गया है तथा आज कलश स्थापना होगी। उन्होंने कहा कि मंदिर की स्थापना सन 1957 में रेलकर्मी करुणा बनर्जी, गिरिजा बोस, डीएन बनर्जी, बीएन बनर्जी सहित अन्य ने की थी। आज 69 वर्ष बाद भी मां की पौराणि...