भागलपुर, नवम्बर 17 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता एसएम कॉलेज एनएसएस इकाई की तरफ से रविवार को जनजातीय गौरव दिवस के मौके पर एक दिवसीय वेबिनार का आयोजन किया गया। वेबिनार की अध्यक्षता टीएमबीयू एनएसएस समन्वयक डॉ. राहुल कुमार ने की। मुख्य वक्ता के रूप में इतिहास संकलन समिति के जनजातीय लेखन को देख रहे और एसके यूनिवर्सिटी, दुमका के सेवानिवृत प्रोफेसर डॉ. दिनेश नारायण वर्मा मौजूद थे। उन्होंने बताया कि ईस्ट इंडिया कंपनी के खिलाफ भारतवर्ष में सर्वप्रथम विरोध करने वाला पहाड़िया जनजाति थे। उन्होंने खास कर तिलकामांझी, बिरसा मुंडा के नेतृत्व में संथाल विद्रोह और मुंडा सत्याग्रह, हुल आंदोलन पर विस्तार पूर्वक चर्चा की। वेबिनार के दौरान धन्यवाद ज्ञापन डॉ. हिमांशु ने किया। इस मौके पर डॉ. पृथा बसु, डॉ. निशिकांत, डॉ आशा, डॉ. पंकज, डॉ. रामानंद कुशवाहा, डॉ. दीप...