लखनऊ, अप्रैल 22 -- - क्राइस्ट चर्च कॉलेज मैदान में सभी चर्चों की ओर से ईस्टर मिलन समारोह मना लखनऊ, संवाददाता। क्राइस्ट चर्च कॉलेज मैदान में लखनऊ के सभी चर्च के संयुक्त प्रयासों से ईस्टर मिलन समारोह आयोजित किया गया। शाम का आगाज पदारी सैमी मथाई के स्वागत वचन के साथ आराधना से हुआ। जिसके बाद प्रारंभिक प्रार्थना एपिफेनी चर्च के रेव. ई एफ बख्श ने की। कैथोलिक धर्मप्रांत के बिशप डॉ. गेराल्ड जे. मथाइस ने पोप फ्रांसिस की याद में एक विशेष प्रार्थना की। मंडली ने मौन रखा और पोप फ्रांसिस के जीवन व विरासत पर विचार व्यक्त किए। एबी चर्च की वरशिप टीम ने गीत तेरे जैसा कोई नहीं येशु गाया। सीएनआई लखनऊ धर्मप्रांत के बिशप मॉरिस ई दान ने अपने उपदेशों से मंडली को आशीर्वाद दिया। इमैनुएल एजी चर्च के रेव लॉरेंस जोसेफ ने बाइबिल पाठ पढ़ा। उसके बाद दो मंडली गीत भाई एनो...