शाहजहांपुर, अप्रैल 22 -- पुनरोत्थान दिवस के दूसरे दिन ईस्टर मंडे को शाम छह बजे मैथोडिस्ट गर्ल्स हॉस्टल परिसर में बरेली चर्च एसोसिएशन की ओर से ईस्टर मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें सभी चर्च के सदस्यों ने हिस्सा लिया और चर्च द्वारा विभिन्न स्टॉल लगाए गए। कार्यक्रम का शुभारंभ उपस्थित सभी पादरियों ने मिलकर फीता काटकर किया। पादरी मैलविन ने विशेष प्रार्थना की। पादरी अनिल मैसी अध्यक्ष बरेली चर्च एसोसिएशन के अनुरोध पर स्तुति आराधना का संचालन राजीव पौल के निर्देशन में हुआ। बच्चों के लिए झूले आदि की व्यवस्था की गई थी। इस दौरान सभी ने एक दूसरे को ईस्टर मुबारक कहा। इस दौरान बच्चों ने कई कार्यक्रम किए। लकी ड्रॉ का भी आयोजन किया गया। छोटे बच्चों से सवाल पूछकर उन्हें पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर डॉ. डौनेल्ड बी लाल, पादरी जोध सिंह, पादरी अभिषेक अर...