मुंगेर, अप्रैल 21 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि जमालपुर ईस्ट कॉलोनी अल्बर्ट रोड स्थित बैपटिस यूनियन चर्च में रविवार को ईस्टर पर्व समारोहपूर्वक मनाया गया। सुबह में फादर लाल बिहारी मुखिया की अगुवाई में विशेष पूजा-अर्चना व प्रार्थना सभा आयोजित की गयी। बच्चे, बुजूर्ग और नौजवानों सहित महिलाओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया, तथा सामूहिक रूप से प्रभु यीशु को याद किया। मौके पर फादर ने कहा कि प्रभु यीशु ने समस्त मानवों की पापों की मुक्ति और विश्व शांति के लिए अपने प्राण की आहुति दी थी। वे क्रूस पर चढ़ाए गए थे। लेकिन मानव को संदेश देने के लिए प्रभु यीशु ने मरने के बाद भी अपने को जिंदा कर लिया था। हमें उनके आदर्श व विचारों को आत्मसात करने की जरूरत है। जेपी बरवा की अगुवाई में भजन व गीत प्रस्तुत दी गयी। इसके बाद श्रद्धालुओं के बीच फेलोशिप मील का आयोजन किया गया। मौ...