चम्पावत, अप्रैल 20 -- चम्पावत। जिले में ईसाई समाज ने ईस्टर का पर्व उल्लास से मनाया गया। ईसाई धर्म के प्रमुख त्योहार ईस्टर में प्रभु यीशु मसीह के पुनरुत्थान की याद में टनकपुर, बनबसा, चम्पावत सहित कई जगह प्रार्थनाएं हुईं। चम्पावत की फुलवाड़ी चर्च में पास्टर राजेंद्र लाल ने कहा कि ईस्टर आध्यात्मिक पुनर्जन्म का प्रतीक है। नई शुरुआत, नए संदेश और नई उम्मीद का दिन है। ईस्टर पर श्रद्धालुओं ने प्रभु यीशु के जीवन, बलिदान और पुनरूत्थान पर ध्यान किया। उनके बताए हुए प्रेम, दया, शांति और सद्भावना के साथ चलते हुए देश के प्रति वफादार रहने की प्रतीज्ञा ली गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...