मुंगेर, मई 31 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि पूर्व रेलवे कोलकाता प्रशासन ने भीषण गर्मी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए अत्याधिक भीड़ नियंत्रण को लेकर तीन जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। ये ट्रेनें हावड़ा और न्यू जलपाईगुड़ी, हावड़ा और रक्सौल तथा मालदा टाउन और आनंद विहार के बीच चलायी जाएगी। यह जानकारी पूर्व रेलवे कोलकाता के इंचार्ज सीपीआरओ दिप्ती मॉय दत्ता ने दी। उन्होंने बताया कि तीन जोड़ी समर सपेशल ट्रेनों में करीब 28,600 से अधिक बर्थ उपलब्ध की सुविधा मिलेंगी। उन्होंने कहा कि पूर्वी रेलवे यात्रियों की सुविधा और सुविधा को प्राथमिकता देने के लिए प्रतिबद्ध ईस्टर्न रेलवे है। खासकर गर्मियों के मौसम जैसे बढ़ती मांग के दौरान निर्णय लिया गया है। इन ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेनों को शुरू करने का उद्देश्य यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करना और सुगम...