भागलपुर, अगस्त 27 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। ईस्टर्न बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की मासिक बैठक मंगलवार को चैंबर कार्यालय में हुई। अध्यक्षता अध्यक्ष शरद सलारपुरिया ने की। सीए पुनीत चौधरी ने सदस्यों का स्वागत किया। पिछली बैठक की कार्यवाही की पुष्टि की गई और आए पत्रों पर चर्चा हुई। दो नए सदस्यों को आजीवन सदस्यता प्रदान की गई। बैठक में 19 से 21 सितंबर तक भागलपुर में आयोजित होने वाले स्वामी निरंजनानंद सरस्वती के कार्यक्रम को लेकर दायित्व बांटा गया। वंदे भारत एक्सप्रेस का स्टॉपेज बढ़ाने को लेकर पत्राचार पर विचार किया गया। बैठक के पूर्व जीएसटी की राज्य कर संयुक्त आयुक्त (सर्कल-1) मिनी के नेतृत्व में चैंबर के पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई, जिसमें बकाया राशि का समाधान करने पर चर्चा हुई। इस दौरान वैट और सेल टैक्स की पुरानी बकाया राश...