बागपत, सितम्बर 13 -- ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस वे पर शुक्रवार तड़के हुए सड़क हादसे में नोएडा की एक प्राइवेट कंपनी में कार्यरत महिला कर्मचारी और उसका चालक घायल हो गए। दोनों को पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल भेजा। हरियाणा के सोनीपत निवासी 32 वर्षीय श्रेया नोएडा स्थित कंपनी में कार्यरत है। शुक्रवार सुबह वह चालक समेदीन के साथ कार से सोनीपत से नोएडा जा रही थी। खेकड़ा के पास एक्सप्रेसवे पर आगे चल रहे वाहन चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए। इससे श्रेया की कार अनियंत्रित होकर उससे टकरा गई। हादसे में कार क्षतिग्रस्त हो गई और श्रेया व चालक घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। हादसे के बाद अज्ञात वाहन चालक फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...