बागपत, अक्टूबर 27 -- ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे पर आठ दिन पहले हुए सड़क हादसे में घायल दूसरे श्रमिक की भी उपचार के दौरान मौत हो गई है। हादसे के लिए टेंपो चालक को जिम्मेदार ठहराते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। मथुरा निवासी दो भाई कृष्णा और लायक व हाथरस जिले का रहने वाला जयपाल हरियाणा के पानीपत स्थित रिफाइनरी में एक ठेकेदार के अधीन कार्य करते थे। 18 अक्टूबर को तीनों कुछ अन्य साथियों के साथ दीपावली मनाने के लिए कंपनी से लोडिंग टेंपो में सवार होकर मथुरा के लिए निकले थे। 19 अक्टूबर की सुबह ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे पर टेंपो अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया और पलट गया। हादसे में कृष्णा की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि लायक और जयपाल गंभीर रूप से घायल हो गए थे। दोनों को मेरठ के सरदार वल्लभभाई पटेल अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां अब उ...