नोएडा, जुलाई 25 -- दनकौर। ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार की रात सामान से लदा एक ट्रक सामने चल रहे वाहन से टकरा गया। इस घटना में ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। अस्पताल में उपचार के दौरान ट्रक चालक की मौत हो गई। मूल रूप से फिरोजाबाद की कोतवाली चारबाग के गांव सफीपुर निवासी शेर सिंह पलवल के एक व्यक्ति का ट्रक चलाता था। पलवल से ट्रक में लोहे का सामान लेकर शेर सिंह गाजियाबाद की ओर जा रहा था। दनकौर पुलिस ने बताया कि आधी रात के बाद शेर सिंह का ट्रक सामने चल रहे वाहन से टकरा गया। इस घटना के बाद सामने चल रहा वाहन चालक अपना वाहन लेकर चला गया। शेर सिंह का ट्रक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पुलिस पहुंची और घायल को ट्रक से निकाल कर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान शेर सिंह 55...