नोएडा, जून 18 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर सीसीटीवी कैमरों के लिए लगी बैटरी और सोलर पैनल समेत अन्य सामान चोरी हो गया। बदमाशों ने पंद्रह दिन में अलग-अलग स्थानों पर इन घटनाओं को अंजाम दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। सेक्टर ईकोटेक वन थाने की पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे के सेफ्टी ऑफिसर पंकज गौतम ने पुलिस को बताया कि कैमरा पोल की कैबिनेट तोड़कर सामान चोरी किया गया। बदमाश बैटरी, सोलर पैनल, मीडिया कन्वर्टर आदि सामान चोरी करके ले गए। पिछले पंद्रह दिन में अलग-अलग दो स्थानों से सामान चोरी किया। इससे पहले दादरी क्षेत्र में भी इस तरह चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। एक्सप्रेस पर बदमाश सक्रिय हैं। सेफ्टी ऑफिसर ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग ...