नोएडा, दिसम्बर 13 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। दादरी क्षेत्र में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर शनिवार की सुबह घने कोहरे की वजह से 20 से अधिक वाहन एक-दूसरे से टकरा गए। इससे जाम लग गया और 10 से अधिक लोग मामूली रूप से घायल हो गए। एनएचएआई की टीम और पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और क्रेन की मदद से वाहनों को एक्सप्रेसवे से हटवाकर जाम खुलवाया। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक करीब 8:00 ईस्टर्न पेरिफेरल हाईवे पर चक्रसेनपुर गांव के समीप पांच से अधिक वाहन एक दूसरे से टकरा गए। हादसे के बाद सभी वाहन क्षतिग्रस्त हो गए और कई लोग चोटिल हो गए। इससे कुछ दूर आगे करीब 8:15 बजे समाउद्दीनपुर गांव के समीप 15 से अधिक वाहन एक दूसरे से टकरा गए। दुर्घटना में कई लोग चोटिल हुए और सभी के वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। इसके बाद पुलिस को सूचना मिली कि ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे...