रांची, अगस्त 25 -- रांची, संवाददाता। झारखंड चैंबर के उद्योग उप समिति की सोमवार को चैंबर भवन में बैठक हुई। इसमें सदस्यों ने कहा कि मंगलवार को आयोजित होने वाली ईस्टर्न टेक संगोष्ठी 2025 स्थानीय उद्योगों के लिए अवसर है। कहा कि यह भारतीय सेना और उद्योग जगत के बीच साझेदारी के नये अध्याय की शुरुआत है। एसआईडीएम के अधिकारियों ने बताया कि किस तरह राज्य की स्थानीय उद्योग इकाइयों को रक्षा क्षेत्र से जोड़ा जा सकता है। भारत सरकार के डिफेन्स से जुड़े उपक्रम से राज्य की एमएसएमई इकाइयां जुड़ सकती हैं। बैठक में चैंबर के पूर्व अध्यक्ष दीपक कुमार मारु, उद्योग उप समिति चेयरमैन बिनोद कुमार अग्रवाल, अजय भंडारी, विवेक टिबड़ेवाल, बिनोद तुलस्यान, रणधीर शर्मा, आदित्य अग्रवाल, विकास राय, पियूष अग्रवाल, प्रभात कुमार, एसआईडीएम की ओर से के रमेश, बृजबिहारी भट्टाचार्य उपस्...