रांची, मई 2 -- रांची, वरीय संवाददाता। रांची पुलिस की ओर से ईस्टर्न जोनल काउंसिल मीटिंग को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है। इसको लेकर डीआईजी सह एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने गुरुवार को पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बता दें कि 10 मई को होने वाली बैठक में गृह मंत्री अमित शाह के अलावा कई मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे। डीआईजी की बैठक में गृह मंत्री समेत अन्य मुख्यमंत्रियों की सुरक्षा पर चर्चा की गई। एसएसपी ने सभी वीवीआईपी मेहमानों की सुरक्षा को लेकर पुलिस अफसरों को कई अहम निर्देश दिए। डीआईजी ने बताया कि ईस्टर्न जोनल काउंसिल की बैठक में सुरक्षा को लेकर मंत्रणा की गई है। रूट मैप से लेकर वीवीआईपी के रहने के स्थान, उनके आने-जाने के दौरान ट्रैफिक की व्यवस्था सहित सभी बिंदुओं को लेकर प्लान तैयार किया गया है। बैठक परिसर और अतिथियों के मार्गों में बड़ी स...