गोरखपुर, सितम्बर 24 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। नवल्स क्रिकेट ग्राउंड पर गोरखपुर वेटरन प्रीमियर लीग के अंतर्गत बुधवार को खेले गए मुकाबले में ईस्टर्न चैलेंजर्स ने स्पेयर वर्ड वारियर को 3 विकेट से करारी शिकस्त दी। देर शाम को स्पेयर वर्ड वारियर के कप्तान धर्मेन्द्र विश्वकर्मा ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। निर्धारित 20 ओवरों में टीम ने 9 विकेट खोकर 114 रनों का स्कोर खड़ा किया। 115 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ईस्टर्न चैलेंजर्स की टीम ने 15.1 ओवरों में 7 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। स्पेयर वर्ड की तरफ से गेंदबाजी करते हुए जितेंद्र साहनी ने 3 विकेट चटकाए। वहीं, मैन आफ द मैच का पुरस्कार ईस्टर्न चैलेंजर्स के खिलाड़ी सुनील कुमार को दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...