बागपत, जून 2 -- ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर सरफाबाद के समीप ओवरटेक करते समय धान से भरा ट्रक पलट गया। जिससे उसमें सवार चालक और परिचालक घायल हो गये। बरेली के रिठौरा निवासी चालक अब्दुल व परिचालक उदयवीर बदायूं से ट्रक में धान भरकर हरियाणा जा रहे थे। जैसे ही ट्रक ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर सरफाबाद के समीप पहुंचा, तो आगे चल रहे ट्रक को ओवरटेक करते समय ट्रक पलट गया। जिससे चालक और परिचालक दोनों घायल हो गये। वहीं, ट्रक पलटने से पेरिफेरल से गुजरने वाले वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...