नई दिल्ली, जून 25 -- निर्वाचन आयोग ने बुधवार को बताया कि उसने हाल ही में हुए विधानसभा उपचुनाव के लिए इंडेक्स कार्ड अपने नए डिजिटल मंच की मदद से 72 घंटे में जारी कर दिए। इंडेक्स कार्ड एक गैर-वैधानिक, चुनाव के बाद सांख्यिकीय रिपोर्टिंग होती है जो विभिन्न हितधारकों को मतदान संबंधी रुझान समझने में मदद करती है। निर्वाचन आयोग ने कहा कि उसने केरल, गुजरात, पंजाब और पश्चिम बंगाल में पांच विधानसभा क्षेत्रों के लिए 19 जून को हुए उपचुनाव के दौरान नए डिजिटल मंच ईसीआईएनईटी का संचालन शुरू किया। नतीजे 23 जून को घोषित किए गए। उन्होंने कहा कि सुव्यवस्थित, प्रौद्योगिकी-संचालित प्रणाली उपचुनाव के दौरान अनुमानित मतदान प्रतिशत के रुझान पर समय पर अपडेट जानकारी देने में सक्षम थी। नई प्रणाली के तहत, इंडेक्स कार्ड में अधिकांश डेटा ईसीआईएनईटी इनपुट का उपयोग करके स्...