गोंडा, जनवरी 14 -- गोण्डा, संवाददाता । जिले में लंबे समय से चल रही बेसिक शिक्षा विभाग की एजुकेटर्स भर्ती प्रक्रिया पूरी हो गई है। इससे रोजगार की चाह में इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के अरमान पूरे होने वाले हैं। लेकिन बेसिक शिक्षा विभाग के को-लोकेटेड विद्यालयों में 210 पदों पर ईसीसी एजुकेटरों की भर्ती प्रक्रिया के बाद 15 और 16 जनवरी को विद्यालयों का आवंटन किया जाना था। लेकिन 15 को मकर संक्रांति का अवकाश के चलते 19 जनवरी को विद्यालय आवंटन किया जाएगा। परिषदीय प्राथमिक व कंपोजिट स्कूलों के नामांकित छात्रों की संख्या के कुल योग के आधार पर विद्यालय की सूची अवरोही क्रम में तैयार की गई है। जिसमें सबसे अधिक छात्र संख्या वाले 210 विद्यालयों का चयन किया गया है। जिला चयन समिति के अध्यक्ष एडीएम आलोक कुमार ने एजुकेटर्स भर्ती का अनुमोदन प्रदान किया है। उन्...