मेरठ, जुलाई 23 -- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के महानगर अध्यक्ष डॉ. धर्मेंद्र सिंह ने ईसीसीई (प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षा) योजना में हुए घोटाले की निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए उत्तर प्रदेश शासन को शिकायत की है। उन्होंने मुख्य सचिव (गृह) को संबोधित शिकायत में कहा कि शिक्षा व्यवस्था राष्ट्र की आत्मा होती है। शिक्षा में भ्रष्टाचार केवल अपराध नहीं, बल्कि भावी पीढ़ियों के साथ विश्वासघात है। बहरहाल पूर्व में भी धर्मेंद्र सिंह द्वारा इस मामले की शिकायत शिक्षा निदेशक (बेसिक) से की थी, जिस पर संज्ञान लेते हुए शिक्षा निदेशक द्वारा 10 जुलाई को जारी विभागीय पत्र के माध्यम से बीएसए से स्पष्टीकरण मांगा, लेकिन काई उत्तर नहीं मिला है। उन्होंने शासन से त्वरित एवं निष्पक्ष जांच की मांग की है ताकि शिक्षा व्यवस्था की गरिमा को पुनः स्थापित किया...